सीवान- बिहार के सीवान में बेखौफ अपराधियों ने सदर अस्पताल के बाहर एक एंबुलेंस ड्राइवर से 60 हजार रुपए नकद के साथ सोने की चेन लूट ली। जब ड्राइवर ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे चाकू से गोद दिया और मौके से फरार हो गए। घायल ड्राइवर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
ड्राइवर की पहचान भगवानपुर हाट के रामपुर कोठी निवासी तारकेश्वर राय के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी अनुसार रोहित कुमार अपना एम्बुलेंस खड़ी कर सदर अस्पताल गेट के पास बैठ कर अलाव ताप रहा था। उसी दौरान बाइक सवार 3 की संख्या में बदमाश उसके पास पहुंचे और गले की सोने की चैन और 60 हजार नगद रुपए लूट लिया। घटना की जानकारी मिलने बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।