मुजफ्फरपुर- उत्तर बिहार घने कोहरे की चपेट में है. कोहरे के कारण कई जगहों से सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग NH. 57 पर आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। घटना से कई लोगो के चोटिल होने की खबर भी सामने आई है जिन्हे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। कोहरे के कारण सभी गाडियां घंटो तक NH. 57 पर फसी रही। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को पुनः स्थापित करने की कोशिश कर रही है।