सहारनपुर- यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने देवबंद के मदरसे से एक छात्र को गिरफतार किया है। युवक ने सोशल मीडिया एक्स के ऊपर एक पोस्ट किया था जिसमें उसने पुलवामा जैसे हमले की धमकी दी थी. इस धमकी भरी पोस्ट सामने आने के बाद यूपी एटीएस समेत अन्य खुफिया एजेंसियां तुरंत हरकत में आई और छात्र को गिरफतार किया।
पोस्ट में लिखा था बहुत जल्द इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा। गिरफ्तार छात्र का नाम मोहम्मद तल्हा मजहर है. तल्हा झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है. वह मजहबी तालिम हासिल करने के लिए सहारनपुर के देवबंद आया हुआ है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया मामला सामने आने के बाद मदरसा छात्र को पूछताछ के लिए हिरास्त में लिया गया है. उससे पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है. मामले की गंभीरता के साथ जांच-पड़ताल जारी है.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पुलिस को टैग कर तल्हा की धमकी वाली पोस्ट की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया और आरोपी को हिरासत में लिया गया. हालांकि, यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि उसने किस मकसद से ये पोस्ट की थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)