पटना- पटना के दानापुर में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. जहां अपराधियों की गोली से एक दारोगा घायल हो गए हैं। मामला बेउर थानांतर्गत कृष्ण विहार कॉलोनी का है. मुठभेड़ बीती रात हुई है. घायल दरोगा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली थी की कुछ बदमाश कृष्ण विहार कॉलोनी में टावर में लगे बैटरी की चोरी करने में लगे हैं. जिसके बाद 112 की टीम के साथ बेउर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची गई, जहां सात की संख्या में अपराधी मौजूद थे. इसी बीच पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें एक दारोगा को गोली लग गई. हालांकि पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कृष्ण विहार कॉलोनी में 7 की संख्या में अपराधी बैट्री चोरी कर रहे थे. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जो बेउर थाना के दारोगा फुलन कुमार राम के दाहिने हाथ में लगी. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, वहीं अपराधियों के भागने के क्रम में 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है . बाकी 4 अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने के सफल रहे. पुलिस ने घटनास्थल से 30 खुली हुई बैटरी, 1 पिस्तौल, 1 खोखा को जब्त किया है. एएसपी ने बताया कि पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)