पटना- राजधानी पटना में लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां लूट का विरोध करने पर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. घटना पटना के रिहायशी इलाका बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र की है. मृतक बुजुर्ग महिला अकेली रह रही थी.
बताया जा रहा है कि घटना बीते रात की है, लेकिन मामले का खुलासा अब हुआ क्योंकि महिला ललिता देवी घर में अकेले रहती थी. सुबह जब कामवाली काम करने आई तो दरवाजा नहीं खुला. जिसके बाद आसपास के लोगों की नजर पीछे के दरवाजे पर गई, तो उन्होंने देखा कि वृद्ध महिला मृत पड़ी हुई थी. उन्होंने देखा कि घर अस्त-व्यस्त था और बुजुर्ग की शरीर से जेवरात गायब थे. जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
जिस मकान में लूटपाट की गई है, वहां कई और लोग भी रहते हैं. हॉस्टल भी संचालित है. इसके बावजूद भी अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. अपराधियों ने बड़े ही शातिर तरीके से घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने जाते वक्त सीसीटीवी का तार भी काट दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम भी पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. आस-पास लगे CCTV के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. घटना को लेकर सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक वृद्ध महिला की हत्या की गई है. स्थानीय लोगों ने लूट की बात भी बताई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.