गोपालगंज- बिहार के गोपालगंज में ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया है. पुलिस की टीम पर पथराव किया गया पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ गयी।
बताया जाता है कि मांझा थाना के कोइनी दानापुर इलाके में रहने वाले बैजनाथ साह के 22 वर्षीय पुत्र मनोज साह 6 दिन से लापता थे। शनिवार को उसकी लाश दानापुर पाल मोड़ के पास एक गड्ढे से बरामद किया गया. कहा जा रहा है कि युवक के प्राइवेट पार्ट को काटा गया है और आंखों के साथ-साथ जुबान भी निकाला गया है। युवक का वीभत्स शव मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया। युवक की लाश मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-27 को पूरी तरह जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर ही आक्रोशित लोगों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया।
आक्रोशित लोगों के हंगामे को शांत कराने की पुलिस ने काफी मशक्कत की लेकिन हंगामा शांत होने की जगह और तेज हो गयी। जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ गयी। जिसके बाद लोग वहां से भागे और यातायात बहाल हो सका।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)