पटना- जदयू ने MP के नए सीएम मोहन यादव पर बड़ा हमला किया है. उन्हें सनातन का विरोधी बताया है और सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जेडीयू नेता ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बीजेपी में फर्जी सनातनी को सम्मान मिलता है.
दरअसल, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि भाजपा ने फर्जी सनातनी को पुरस्कृत किया है. मोहन यादव भगवान राम और सीता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं. हिंदुओं की भावनाओं के साथ उन्होंने खिलवाड़ किया है और ऐसे आदमी को भाजपा सम्मानित कर रही है.
वीडियो में मोहन यादव कहते दिख रहे हैं कि ये तलाक के बाद वाला जीवन समझ लो, अच्छी भाषा में कहा जाए तो पृथ्वी फट गई और सरल भाषा में सरकारी भाषा में कहा जाए तो एक तरह से उनकी पत्नी ने उनके सामने ही अपना शरीर छोड़ा और शरीर छोड़ने को आत्महत्या के तौर पर ही माना जाता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि “मोहन यादव ने कहा था कि सीता जी वन नहीं गई थीं, बल्कि उनका तलाक हुआ था. सीता जी पृथ्वी में नहीं समायी थीं बल्कि आत्महत्या की थीं. जगत जननी के बारे में ऐसा बयान सीधे तौर पर माता का अपमान है. बिहार की धरती कभी भी इन्हें माफी नहीं करेगी. बीजेपी बेनकाब हो गई है.