पटना- बिहार में इन दिनों अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है.अपराधी बेलगाम होकर वारदातो को सरेआम अंजाम दे रहे है। अब पुलिस ने अपराधिक घटनाओं के रोकथाम के लिए कमर कस ली है।इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय की ओर से एक टोल फ्री नंबर 14432 जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर हत्या, लूट और दुष्कर्म जैसी घटना की सूचना पुलिस को दी जा सकती है पुलिस सूचना देने वालों की पहचान को गुप्त रखेगी। यह टॉल फ्री नंबर 24 घंटे और सातों दिन काम करेंगा।
पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया कि इमरजेंसी कॉल नंबर 122 है जिस पर कॉल किया जा सकता है लेकिन 14432 नंबर बड़े अपराधिक वारदातों की जानकारी देने के लिए ट्राल फ्री नंबर है। बिहार पुलिस का नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। आने वाले समय में पूरे देश से इस नंबर से लोग जुड़ेंगे। 24 घंटे सातों दिन इस नंबर पर शिकायत दर्ज होंगे। मुख्यालय जीएस गंगवार ने लोगों से अपील की है कि सिर्फ बड़े अपराधिक घटनाओं की शिकायत इस टॉल फ्री नंबर पर दी जा सकती है। पूरी जानकारी पुलिस मुख्यालय गोपनीय रखेगी ।
यह इमरजेंसी कंप्लेंट नंबर नहीं है। पुलिस मुख्यालय का 122 इमरजेंसी कॉल नंबर है इस पर कॉल किया जा सकता है । बड़ी अपराधी घटनाओं की जानकारी देने के लिए 14432 नंबर को डायल करें। 14432 पर कार्रवाई के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। नए साल आने से पहले बिहार पुलिस ने बिहार के लोगों को अपराध रोकने के लिए नई सौगात नया हेल्प नंबर के माध्यम से दिया है । साथ ही उन्होंने बताया बिहार पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के 5 लाख फॉलोअर्स हो चुके हैं .1 साल में साढ़े 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स बिहार पुलिस से जुड़े हैं . बिहार पुलिस फेसबुक पेज व्यूवर्स पूरे देश में चौथे नंबर पर है . बहुत तेजी से लोग बिहार पुलिस के फेसबुक पेज से भी जुड़ कर रहे हैं .
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)