रांची- झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने एक बार फिर समन जारी किया है . ईडी ने सीएम को 12 दिसंबर (मंगलवार) को पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी के अधिकारी उनसे बड़गाई अंचल में डीएवी बरियातू के पीछे स्थित 8.46 एकड़ जमीन के संबंध में पूछताछ कर सकते हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें कि ईडी ने सीएम हेमंत को छठी बार समन जारी किया है. इससे पहले 14 अगस्त को मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया था. लेकिन सीएम ने पत्र लिखकर ईडी के ऑफिस जाने से साफ मना कर दिया था. इसके बाद ईडी ने एक-एक कर कुल पांच बार सीएम को समन भेजा था, लेकिन वह नहीं पहुंचे थे. जानकारी अभी सामने आ रही है कि सीएम आवास या सीएम सचिवालय में अभी तक ईडी के समन को रिसीव नहीं किया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)