पटना- स्कूलों में हिंदू त्योहारों में कटौती को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक भाजपा के निशाने पर है. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने केके पाठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केके पाठक किसी भी विभाग में 8 महीने से ज्यादा नहीं टिक पाए हैं. इसलिए ज्यादा दिन तक शिक्षा विभाग के सचिव पद पर केके पाठक नहीं रहेंगे.
सुशील मोदी ने कहा कि वामपंथी दलों के लोग चेहरा चमकाने के लिए केके पाठक की नीति का विरोध कर रहे हैं. जब कई विधायकों ने केके पाठक को हटाने की मांग की है तो नीतीश कुमार ने आज तक उनको पद से क्यों नहीं हटाया? अगर हिम्मत है तो मामले के लोग बंदर घुड़की ना दें और केके पाठक के खिलाफ ना होने पर सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा करें.
सुशील मोदी ने आगे कहा कि केके पाठक का एक भी आदेश कोर्ट में टिक नहीं पाया है. उनको अनेक मामलों में कोर्ट ने अर्थदंड लगाया है. नीतीश कुमार को ऐसे अधिकारी को शिक्षा विभाग से हटा देना चाहिए. गाली गलौज करना, दंडित करना और मनमाना आदेश निकालना यही उनका स्वभाव है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, मीडिया के एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि बोलने के लिए तो कोई कुछ भी बोल सकता है. वे तो ये भी कह सकते हैं कि 40 नहीं बल्कि 44 सीट जीतेंगे. लेकिन हकीकत यही है कि इंडिया पार्टी का बिहार में खाता भी नहीं खुलेगा. साथ ही उन्होंने लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपनी बेटी को भी नहीं जीता पाए तो औरों की तो बात छोड़िए. राजद के कार्यकर्ता भी 2024 के चुनाव में भाजपा को वोट देंगे.