डेस्क- भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा सदस्य धर्मवीर सिंह ने कहा कि बीमारी की तरह फैल रहा है लिव-इन रिलेशन में रहना, इसे बंद होना चाहिए। गुरुवार को लोकसभा में उन्होंने मांग उठाई कि सरकार को देश में ‘लिव-इन’ संबंधों पर रोक लगाने के लिए कानून बनाना चाहिए. प्रेम विवाहों में माता-पिता की सहमति अनिवार्य की जानी चाहिए. धर्मवीर सिंह ने निचले सदन में शून्यकाल में यह भी कहा कि देश में प्रेम विवाह बढ़ने की वजह से तलाक के मामले भी बढ़ गए हैं. वहीं ‘लिव-इन’ संबंधों के कारण ‘देश की संस्कृति बर्बाद हो रही है.
उन्होंने कहा कि कहा कि भारतीय समाज में पारंपरिक रूप से परिवारों द्वारा विवाह तय किए जाते रहे हैं, जिनमें लड़का और लड़की की भी सहमति रहती है. उन्होंने कहा कि ऐसे संबंधों में परिवारों की पृष्ठभूमि को भी प्राथमिकता दी जाती है. उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों में देश में अमेरिका और पश्चिमी देशों की तरह तलाक के मामले बढ़ गए हैं. इनका एक महत्वपूर्ण कारण प्रेम विवाह है.
उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रेम विवाह के मामलों में लड़का और लड़की के माता-पिता तथा दोनों पक्षों की सहमति को अनिवार्य बनाया जाए. कहा कि पश्चिमी देशों की तरह भारत में भी ‘लिव-इन’ संबंध जैसी सामाजिक बुराई बढ़ती जा रही है, जिसके भयावह परिणाम सामने आते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे ही चलता रहा तो हमें जिस सभ्यता और संस्कृति के लिए जाना जाता है, वह एक दिन समाप्त हो जाएगी. इसलिए ‘लिव-इन’ संबंधों को रोकने के लिए देश में कानून बनाया जाना चाहिए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)