बेतिया- बिहार के बेतिया में छापा मारने गई पुलिस टीम के ऊपर ग्रामीणों ने अचानक पथराव कर दिया जिसमे एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच भर्ती कराया गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की है.
बताया जा रहा हैं कि मुफस्सिल थाना की पुलिस थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में वारंटी रामजी महतो के घर वारंट मामले में छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. बाद में भारी संख्या में पुलिस बल दोबारा मिर्जापुर गांव पहुंची और फिर से छापेमारी कर पुलिस ने पत्थरबाजी मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया.
बेतिया सदर एसडीपीओ ने बताया कि मुफस्सिल थाना पुलिस मिर्जापुर गांव में छापेमारी करने गई थी. इस दौरान आरोपी के घर वालों ने पत्थरबाजी कर दी. जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इस मामले में पुलिस ने कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)