पटना- पटना के बिहटा से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है जहां एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक को रौंदने के बाद कार खुद भी रोड के किनारे पानी के गड्डे में जा गिरी. वही कार का ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घटना के बाद से सड़क जाम की स्थिति हो गई. दोनों तरफ कई घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही.
सूचना पर पहुंची नेउरा पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेजा है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक की पहचान भोजपुर जिले के नोनार गांव निवासी भगवान उपाध्याय के 26 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार और खगौल थानाक्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी विश्वबंधु के 25 वर्षीय पुत्र शंशाक कुमार के रूप में की गई है. वहीं घायल की पहचान विनय कुमार के पुत्र शिवम सिंह के रूप में की गई है.
मृतक शशांक के पिता ने बताया कि शशांक अपने दोस्तों के साथ बाइक से बिक्रम के दतियान से किसी दोस्त की शादी से लौट रहा था. सूचना मिली कि बिहटा के नेउरागंज के पास सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई है. बताया गया कि इनोवा कार गलत तरीके से आ रही थी. कार काफी तेज गति से आ रही थी और बाइक में उसने जोरदार टक्कर मार दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि “नेउरागंज के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत और एक के घायल होने की सूचना मिली है. घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है.” मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है. दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है, फरार कार सावर की तलाश की जा रही है.