मुजफ्फरपुर- बिहार के मुज़फ्फरपुर में दुकानदार द्वारा सिगरेट न दिए जाने पर कुछ बदमाशो ने दबंगई दिखाते हुए दुकान के ऊपर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। साथ ही दुकान के बाहर रखे सामान को तोड़फोड़ दिया. जिसके बाद दुकानदार ने तीन युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इनमें अघोरिया बाजार का वैभव कुमार, आलोक सिंह और शाश्वत शामिल है. घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया है.
पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को बताया कि रात 9.30 बजे लगभग आधा दर्जन युवक बाइक से दुकान पर पहुंचे और सिगरेट मांगने लगे. इस पर उन्होंने कहा कि दुकान में ताला बंद कर चुके हैं, बगल में जाकर ले लीजिए लेकिन सभी गाली-गलौज करते दुकान के बाहर काउंटर पर रखी कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और अन्य सामग्री को तोड़ने लगे. अगल-बगल के दुकानदारों ने समझा-बुझाकर शांत कर हटा दिया.जिसके बाद बगल के होटल संचालक और कर्मचारियों ने दुकान में लगी आग पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे है।