यूपी- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक हैरतअंगेज खबर सामने आई है जहां एक सनकी ने पहले अपनी पत्नी को जिन्दा जलाया फिर ससुर को ईंट से कुचला, बच्चों को मारने की कोशिश की और फिर खुद को गोली से उड़ा लिया. इस दौरान बीच बचाव में हमलावर का प्रधानाध्यापक साथी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सवेरे घटना की खबर जैसे ही फैली, वैसे ही इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और फील्ड यूनिट जांच-पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.
घटना के बारे में पीड़ित परिवार की बच्ची ने बताया कि पहाड़ी भिटारी गांव निवासी 42 वर्षीय ओमप्रकाश राजपूत अपनी 40 वर्षीय पत्नी अनुसुइया, 17 वर्षीय पुत्री केबीसी, 12 वर्षीय पुत्री जूली, 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस के साथ रहता था. आए दिन विवाद होने के चलते पत्नी अनुसुइया तीनों बच्चों के साथ राठ कस्बे के लीलावती नगर पठानपुरा मोहल्ले में पांच माह पहले रहने आ गई थी. इस बीच शनिवार शाम सात बजे पिता ओमप्रकाश राजपूत और उनके साथी उच्च प्राथमिक विद्यालय भिटारी के प्रधानाध्यापक 55 वर्षीय रतनलाल वर्मा घर पर आए और वहीं पर सो गए.
आधी रात के बाद पिता ओमप्रकाश राजपूत ने सबसे पहले मां अनुसुइया को सोते समय चारपाई पर ही जिंदा जला दिया. मां चीखी चिल्लाती इधर-उधर भागी. प्रधानाध्यापक रतनलाल वर्मा ने मां को बचाने की कोशिश की, जिसमें वह भी झुलस गए. चीख-पुकार सुन नाना नंदकिशोर जब मौके पर पहुंचे तो पिता ने उन्हें भी जमीन पर पटक दिया और पत्थरों से कुचल दिया, जिससे उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
फिर उसे और भाई प्रिंस का गला भी दबाकर हत्या करने का प्रयास किया, लेकिन वह दोनों किसी तरह छूट कर निकल भागे. इसके बाद पिता ने खुद तमंचे से सीने से सटाकर गोली मार ली, जिससे उनकी भी मौत हो गई. घटना की सूचना पर तड़के तीन बजे पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों शवों को कब्जे में ले लिया और आगे की तफ्तीश में जुट गई है.