पटना- एक ओर बिहार के सीएम नीतीश कुमार बिहार के लिए लगातार विशेष दर्जे की मांग कर रहे है. इसके लिए उन्होंने पत्र भी लिखा है. वहीं सीएम के इस मांग पर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिना विशेष राज्य का दर्जा मिले ही बिहार आज इतना तरक्की कर लिया है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि काम करने वाला आदमी चाहिए ना कि सिर्फ हल्ला करने वाला।
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह केंद्र के माथे पर ठिकड़ा फोड़ देंगे कि पैसा नहीं दे रहे हैं। यह बहाली करते जा रहे हैं लगातार शिक्षक की जबकि वेतन के लिए उनके पास पैसे नहीं है। छठ पर्व के दौरान बिहार के नियोजित शिक्षकों को 3 महीने का वेतन नहीं मिला। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि उनके झांसे में मत आइए।
सुशील मोदी ने कहा कि जैसे ही चुनाव नजदीक आया है वैसे ही विशेष राज्य का दर्जा याद आने लगा, 7 साल पहले कहां था विशेष राज्य का दर्जा। कहा कि नीतीश कुमार विशेष राज्य के दर्जे पर मरे घोड़े को चाबुक मार रहे हैं। नीतीश कुमार की सिफारिश पर रघुराम राजन के नेतृत्व में कमिटी बनी। इसी कमिटी ने देश से विशेष राज्य का दर्जा खारिज कर दिया। तो यह साफ है की विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)