मुजफ्फरपुर- बिहार के मुज़फ्फरपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई हैं जहां दो साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला मीनापुर थाना क्षेत्र इलाके का है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. फिलहाल, पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक अपने रिश्तेदार के यहां आया था. मौका पाते ही आरोपी ने बच्ची को हवस का शिकार बना लिया. चिखने चिल्लाने पर मुंह बंद कर बच्ची का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। बच्ची के परिजनों ने बताया बच्ची के फुफा के लड़का की शादी थी. मासूम के साथ रेप किया गया है. घर से 500 मीटर दूर बच्ची के शव को जंगल में गड्ढा खोदकर ढक दिया था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.”