लातेहार- लातेहार से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां कुछ बदमाशो ने आदिवासी नाबालिक लड़की के साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी।घटना जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के पास की है।
बताया जा रहा है कि चंदवा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक आदिवासी लड़की चंदवा प्रखंड मुख्यालय के देवनद घाट पर हो रहे छठ महापर्व में सम्मिलित होने गई थी. परंतु सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने रेलवे ओवरब्रिज के पास उसका शव पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद स्थानीय लोगो ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक लड़की के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
घटना की जानकारी मिलने के बाद अक्रोशित लोगो ने चंदवा थाना के पास पहुंचकर जानकर हंगामा किया और पुलिस से आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। मामले की गंभीरता देखते हुए थाना प्रभारी शुभम कुमार के द्वारा आश्वासन दिया गया कि पुलिस जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर देगी और घटना में जो भी दोषी होंगे उन्हें कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन करने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा होगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)