लखीसराय- बिहार के लखीसराय में बड़े हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. महापर्व छठ का दूसरा अर्घ्य देकर घर वापस लौट रहे एक परिवार के ऊपर एक युवक ने अंधाधुन गोलियां बरसा दी. इस गोलीकांड में 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी को लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया और चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए राजधानी के पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान एक अन्य महिला की भी मौत हो गई.
प्रेम प्रसंग में घटना
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि लड़की की एक युवक से फोन पर अक्सर बात होती थी. वो उससे शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की ने शादी से इंकार कर दिया था. फिर भी वो नहीं माना और अक्सर शादी की बात करता रहता था. घर के लोग मना भी करते थे लेकिन वो नहीं माना. हालांकि उन लोगों को ये अंदेशा नहीं था कि लड़का इस तरह की घटना को अंजाम देगा, क्योंकि बहुत पहले ये बात खत्म हो चुकी थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, पीड़ित परिजन ने बताया हम लोग छठ घाट से वापस आ रहे थे, तभी पड़ोस के आशीष चौधरी ने पीछे से गोली मार दी. इस गोलीकांड में ननद, ससुर, जेठानी और देवरानी को गोली लगी. घटना में प्रेमिका समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि तीन लोगों का इलाज पटना में चल रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले के छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक पिस्टल भी बरामद किया गया है. घटना में प्रेमिका समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि तीन लोगों का इलाज पटना में चल रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद प्रेमी फरार हो गया है, जबकि उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.