वैशाली- लोक आस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। आज के दिन छठव्रती अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दे रही हैं। तमाम श्रद्धालु के अपने मन्नत होते है, अपनी आस्था है, अपनी प्रार्थना है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल के नेता केदार प्रसाद यादव भी वैशाली में छठ घाट पहुंचे. खास बात यह है कि वे दंडवत करते तेजस्वी घाट पहुंचे। दरअसल राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बनाना चाहते है, और इसी मन्नत को पूरा करने के लिए राजद नेता दंडवत करते हुए छठ घाट तक पहुंचे।
बता दें कि वैशाली के किरतपुर राजाराम गांव में जो घाट है उसका नाम केदार यादव ने तेजस्वी घाट रखा है। केदार यादव ने कहा कि तेजस्वी बाबू को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए वे छठी मईया को अर्घ्य देने के लिए तेजस्वी घाट पर दंडवत आए हैं। यहां भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे। राजद नेता ने कहा कि गरीबों को आवाज देने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बेरोजगारों को रोजगार देने वाले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की प्रतिमा लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि छठ मईया से वे यही कामना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाए ताकि तेजस्वी यादव बिहार का नाम रोशन करें। दंडवत कर घाट पर पूजा करते हुए केदार यादव ने कहा कि छठी मइया के शरण में आए हैं यह विनती कर रहे हैं कि तेजस्वी बाबू मुख्यमंत्री बने क्योंकि तमाम युवा भी तेजस्वी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)