नालंदा- नालंदा में शुक्रवार को तालाब में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. किशोर अपने गांव के कुछ दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटना नालंदा के मिचाईगंज सरवलपुर गांव में हुई. छठ पर्व पर ऐसा हादसा हो जाने से छठ की खुशियां मातम में बदल गई.
किशोर की पहचान सतेंद्र प्रसाद के 12 वर्षीय पुत्र स्मित कुमार के रूप में हुई है. हादसा का खुलासा तब हुआ जब नहाने के दौरान कुछ दोस्त स्मित को छोड़कर गांव की ओर निकल गए थे, काफी देर तक स्मित वापस गांव की ओर नहीं आया फिर दोस्त ने परिजनों को बताया उसके बाद में परिजनों ने तालाब में खोजबीन की. इस दौरान तालाब से शव को बरामद किया गया.
बताया जा रहा है कि मृतक अपने घर का इकलौता पुत्र था उसके पिता दूसरे प्रदेश में रहकर काम करते हैं और इस वक्त उसकी माँ अपने मायके गई थी. इस हादसे के बाद परिजन के साथ साथ ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)