पटना- नहाय खाय के साथ आज से छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. पटना में छठव्रती सुबह से ही गंगा घाटों पर पहुंचे और स्नान करने के बाद भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की. नहाय खाय के दिन छठ व्रती शुद्धता का पूरा ख्याल रखते हैं. पहले दिन छठव्रती आम के दातुन से मुंह साफ करते हैं. उसके बाद गंगा स्नान कर गंगा की पूजा करते हैं या फिर आसपास में जो नदी तालाब होता है, वहां स्नान कर पूजा अर्चना करते हैं.
नहाय-खाय के दिन कद्दू भात की तैयारी में व्रती सुबह से लगे हुए दिखे. हाट बाजारों कद्दू के साथ साथ विभिन्न पूजन सामग्री और फल खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. आज कद्दू भात बनाया गया. इसे ही छठ का पहला प्रसाद माना जाता है. इसके बाद कल शनिवार को लोहंडा यानी खरना है. खरना के दिन खीर और रोटी प्रसाद बनाया जायगा. लोहंडा की पूजन विधि के बाद छठ व्रतियों के द्वारा प्रसाद ग्रहण के बाद लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे.
प्रसाद ग्रहण के बाद से छठ व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगी. इसके बाद रविवार को पहला अर्घ्य की तैयारी में श्रद्धालु जुट जाएंगे।. विभिन्न छठ घाट पर पहला अर्घ्य अस्तचलगामी सूर्य को देंगे. इसके बाद अगले दिन सोमवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ का समापन हो जायेगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इधर छठव्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन पिछले कई दिनों से कार्य कर रहा है और गंगा घाटों को पूरी तरह से दुरुस्त कर सार्वजनिक कर दिया है.