बक्सर- बक्सर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक पुलिसवाला एक युवक की जमकर पिटाई करता दिख रहा है। बताया जा रहा है दिवाली और छठ पूजा की शॉपिंग को लेकर उस वक्त बाजार में काफी भीड़ थी.
इसी दौरान युवक भी शॉपिंग के लिए बाइक लेकर जमुना चौक की तरफ पहुंचा हुआ था, जहां जाम था. इसके बाद मौके पर पहुंचे यातायात दारोगा अंगद सिंह यादव ने उस व्यक्ति के साथ मारपीट की. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने दारोगा की दबंगई का वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी मनीष कुमार ने मामले को संज्ञान में लिया दरोगा को निलंबित कर पूरे मामले की जांच बक्सर सदर एसडीपीओ को दी है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह की मारपीट कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.पुलिस ने बताया है कि पूरे मामले में व्यक्ति को चिन्हित किया गया और उससे भी पूछताछ की जाएगी कि आखिर मारपीट की स्थिति क्यों बनी थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)