सिवान- महापर्व छठ पूजा को लेकर पिछले कुछ दिनों से बिहार, यूपी, तथा झारखंड आने जाने वाली ट्रेनों में अनियंत्रित भीड़ होने के कारण कभी भगदड़ तो कभी मारपीट होने के कई मामले सामने आए है। इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया है, जहां जनरल बोगी में अत्यधिक भीड़ होने के कारण एक मजदूर की दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
मजदूर की पहचान सारण के जैतपुर थाना इलाके तिवारी टोला के निवासी दिनेश महतो के रूप में हुई है। मृतक दिनेश महतो पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्टेशन से सारण के एकमा स्टेशन जाने के लिए बाघ एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ा था।
मिली जानकारी अनुसार जनरल बोगी में अत्यधिक भीड़ के कारण उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी। साथ सफर कर रहे ग्रामीण ने आसनसोल में टीटीई को डॉक्टर उपलब्ध कराने को कहा, लेकिन डॉक्टर नहीं पहुंच सके।जिस कारण मजदूर दिनेश महतो की कुछ समय बाद मौत हो गई. कंट्रोल रूम की सूचना पर बुधवार सुबह 10.10 बजे मुजफ्फरपुर रेल थाना ने बोगी से दिनेश का शव उतार पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया। मामले में मुजफ्फरपुर रेल थाना ने साथ सफर कर रहे ग्रामीण के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दिनेश की तबीयत खराब थी। बोगी में भीड़ भी बहुत थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह का खुलासा होगा।