डेस्क- दिवाली के समय से लगातार ट्रेनों में आगजनी की खबर आ रही है. बुधवार को हमसफ़र एक्सप्रेस और भागलपुर जयनगर इंटरसिटी में आग लगने की खबर थी वही एक बार फिर दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लगने की खबर है. आग लगते ही ट्रेन में हड़कंप मच गया. सूचना पर दमकल मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई. दमकल ने थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया. इस घटना में कोच में सवार 19 यात्री घायल हुए हैं. 11 यात्रियों को सैफई रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, हादसा मैनपुरी अंडरब्रिज के पास रात 2 बजे के लगभग हुई है. बुधवार देर रात यहां से दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के ऐसी बोगी में अचानक आग लग गई. आग लगते ही चालक ने ट्रेन रोक दी. दमकल को तुरंत सूचना दी गई. थोड़ी देर में दमकल पहुंच गई. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, कोच में आग लगने पर यात्री उतरकर ट्रैक की ओर भागे. इस हादसे में कुल 19 यात्री घायल हुए हैं. इन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें 11 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर सैफई रेफर कर दिया गया.अधिकारियों ने कोच को खाली करा यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कराकर ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन पहुंचाया.
बता दें कि दिल्ली से दरभंगा जा रही नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस में कल इटावा के पास आग लग गई थी. आग सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से तीन बोगियों में लगी थी. इस हादसे में आठ यात्री घायल हुए थे. इस हादसे के 24 घंटे के भीतर वैशाली एक्सप्रेस में भी आग लग गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)