रांची- PM नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की जयंती पर उनके गांव खूंटी के उलिहातू पहुँच गए हैं. यहां पहुँचने पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. यहां पीएम ने बिरसा की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया साथ ही पूजा-अर्चना की. उलिहातू में पीएम नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात की. इस बीच पीएम ने भगवान बिरसा मुंडा के घर में लगी तुलसी को प्रणाम करते हुए वहां की मिट्टी को अपने माथे पर तिलक लगाया.
इससे पहले पीएम मोदी ने रांची में बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और संग्रहालय का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद रहे.
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड पहुंचे हैं. मंगलवार रात लगभग साढ़े नौ बजे पीएम विशेष विमान से रांची आये. यहां उनका जोर-दार तरीके से स्वागत किया गया. प्रधानमन्त्री ने राजभवन में रात्रि विश्राम किया और फिर बुधवार को खूंटी के उलिहातू पहुंचे जहां बिरसा मुंडा के परिवार से मुलाकात की.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पीएम मोदी आज केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों और गरीब कल्याण योजनाओं के प्रचार-प्रसार खूंटी जिले के उलिहातु से करेंगे. यहां पीएम मोदी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर उसकी शुरुआत करेंगे. बता दें कि आजादी के बाद पहली बार कोई केंद्र सरकार उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए सरकारी यात्रा निकाल रहीं है. इसके साथ ही पीएम मोदी आदिवासी नेता बिरसा मुंडा के जन्मस्थान का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री भी हैं.