हरियाणा- हरियाणा के गोहाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मामूली कहासुनी को लेकर ट्रैक्टर चालक ने 3 दोस्तो को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की. जिस दौरान दो दोस्तों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई लेकिन एक दोस्त ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई.
मामला सीटी थाना क्षेत्र के देवीनगर का है. बताया जा रहा है कि मृतक सन्नी अपने दो दोस्तों के साथ मैदान में गया था. आरोप है कि इस दौरान वहां संदीप नाम का युवक ट्रैक्टर लेकर पहुंच गया. इसके बाद वह बिना बात के ही की सन्नी और उसके दोस्तों के साथ गाली गलोच करने लगा. जब तीनों ने इसका विरोध किया, तो संदीप ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा कर मारने की धमकी देने लगा. जिसके बाद वे सभी वहां से जाने लगे. इसी बीच आरोपी ने सामने से तीनों दोस्तों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इस हमले में दो लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. लेकिन सन्नी इस हमले में मारा गया. इसके बाद आरोपी मौके से ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. फिर दोस्तों ने मृतक के घरवालों को घटना की जानकारी दी.
मामले की जांच कर रहे पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मामूली कहासुनी के चलते बरोदा गांव के रहने वाले संदीप ने तीन दोस्तों पर ट्रैक्टर चढ़ाने प्रयास किया. इसमें एक युवक की मौत हो गई. आरोपी और मृतक में पहले से किसी प्रकार की पुरानी रंजिश नहीं थी। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)