रांची- रांची का स्थापना दिवस 15 नवम्बर को मनाया जायेगा. इस मौके पर PM मोदी का भी आगमन हो रहा है. पीएम 14 नवंबर की शाम को रांची पहुंचेंगे. नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर झारखंड के खूंटी जिले के उलिहातु स्थित उनकी जन्मस्थली पहुंचेंगे. यहां वह बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. PM मोदी 15 नवंबर को उलिहातू से पूरे देश के लिए विकास भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे, जिसके जरिए से लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
उलिहातू से PM मोदी झारखंड के कई तकनीकी संस्थानों के नये भवनों का भी उद्घाटन करेंगे. खूंटी के बिरसा कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री कई योजनाओं का ऐलान भी कर सकते है. जानकारी दें, PM मोदी यहां से IIT(ISM)धनबाद में बने नए हॉस्टल और IIM रांची की नई इमारतों का भी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. PM मोदी के इन कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोमवार को खूंटी में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया था. यहां पर उन्होंने स्थानीय अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिये.
जानकारी दें की, PM मोदी यहां पर भगवान बिरसा मुंडा के परिवारवालों से भी मुलाकात करेंगे. बता दें, वह खूंटी में करीब ढाई घंटे बितायेंगे. यहां PM मोदी जनजातीय प्रदर्शन का अवलोकन करेंगे और जनजातीय उपलब्धि हासिल करने वालों से बातचीत भी करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, वह यहां पीवीजीटी मिशन (PVTG Development Mission) की शॉर्ट फिल्म और पोर्टल भी लॉन्च करेंगे. PM के इस कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, CM हेमंत सोरेन और राज्यपाल CP राधाकृष्णन मौजूद रहेंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)