आरा- बिहार के आरा में गायडाढ़ पूजा के दौरान कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग कर दी. हर्ष फायरिंग में तीन बच्चों को गोली लग गई. सभी बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.घटना नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला इलाके की है।
गोली लगने से घायल बच्चों की पहचान जवाहर टोला निवासी राजन साव के 8 वर्षीय बेटे अंकित कुमार, सुनील पासवान के 12 वर्षीय बेटे रोहित उर्फ गोलू कुमार और धीरज कुमार के बेटे 12 वर्षीय मोनू कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दो बच्चों,अंकित और रोहित का गोली निकल गया है लेकिन मोनू के पेट में गोली अभी फंसी हुई है। फिलहाल डॉक्टर गोली निकालने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे है।