बक्सर- बक्सर के डुमरांव शहर में एक पुलिस वैन अनियंत्रित हो गई जिसके कारण वैन की चपेट में कई लोग आ गए. वैन की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस वैन पर पथराव कर दिया। पथराव कारण थानेदार समेत चार लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि डुमरेजनी माई रोड़ पर दुर्घटना की खबर मिलने के बाद डुमराव थानेदार और एसडीपीओ घटनास्थल पर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस वैन के चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित पुलिस वैन वे सड़क किनारे जा रहे कई लोगों को रौंद डाला।
घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और वैन पर पथराव शुरू कर दिया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। पथराव की इस घटना में थानेदार दिनेश मालाकार को गम्भीर चोट आई है वहीं तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं। वहीं सड़क से गुजर रहे अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)