पटना- पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए भूसा लदे ट्रक से 35 लाख रुपए की शराब को जब्त किया है। ट्रक में भूसी के नीचे बने तहखाने में शराब को छिपाकर रखा गया था। वैसे तो शराब बंदी कानून लागू हुए काफी समय बीत गया है, लेकिन अभी भी बिहार के कई राज्यों आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते जहां अवैध तरीके से शराब की खरीद बिक्री की जाती है।
दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम ने पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थिति ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जिसमें तलाशी के दौरान उत्पाद विभाग की पुलिस ने हरियाणा निर्मित 328 कार्टून अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है।
उत्पाद विभाग की ओर से बताया गया कि जब्त शराब की कीमत 35 लाख रुपए है। शराब की खेप हरियाणा से पटना लाई गई थी, जिसे त्योहारों में खपाने की तैयारी थी। लेकिन गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की खेप को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ चल रही है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)