नालंदा- नालंदा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को बैंक मैनेजर से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया कि मनेर थाने की पुलिस ने उसे शराब लदी ट्रक शराब के साथ तस्करी के आरोप में पकड़ा था.
इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. वहीं, उसपर इस मामले में 10 लाख रुपए कर्ज़ चुकाने का फैसला सुनाया गया था. जिसके बाद युवक ने बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के बैंक प्रबंधक अरुण कुमार से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. साथ ही धमकी भी दी पैसे न दिया जाने पर परिवार सहित अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। जिसके बाद पीड़ित बैंक मैनेजर अरुण कुमार ने दिनांक 26/10/2023 को लहेरी थाना में शिकायत दर्ज कराया था.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के ज़रिए अपराधी को गिरफ़्तार किया गया . गिरफ्तार अपराधी पटना ज़िला के खगौल थाना क्षेत्र के छोटी बदलपुरा गांव निवासी जीनू चौधरी का पुत्र अविनाश उर्फ़ अभिषेक कुमार उर्फ़ छोटू है. पुलिस ने बताया कि छोटू का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)