डेस्क- कैश फॉर क्वेरी मामले में फंसी TMC की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिए जाने कि बात पर तंज किया है.
टीएमसी सांसद ने एक्स पर कहा कि सीबीआई को सबसे पहले अडानी मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए. उन्होंने गृह मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा, “नेशनल सिक्योरिटी का बड़ा मुद्दा ये है कि कैसे संदिग्ध एफपीआई स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित) कंपनियां भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों को खरीद रही है. इसके बाद सीबीआई आपका स्वागत है, आइए मेरी जूती काउंट कर लें.”
महुआ मोइत्रा ने एक और ट्वीट कर लोकपाल को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि यह जानकर बहुत खुशी हुई कि पीएम मोदी का लोकपाल अस्तित्व में है. उन्होंने आगे कहा, “इस मामले में लोकपाल कार्यालय बयान क्यों नहीं जारी करता.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि इससे पहले भी एक्स पर पोस्ट करते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया था कि बीजेपी उनके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने का प्लान बना रही है. उन्होंने आगे कहा था, “इससे पहले कि सीबीआई और ईडी मुझसे ये पूछे कि मेरे पास कितने जोड़े जूते हैं, उन्हें अडानी मामले पर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)