पटना- पटना में एक बार फिर से धरती हिली है. 72 घंटे के अंदर ये दूसरी बार है जब पटना में भूकंप आया है. लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए. हालांकि राहत की बात यही है कि किसी तरह के कोई जानमाल के नुकासान की खबर नहीं है. इससे पहले 3 नवंबर को बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसका एपिक सेंटर नेपाल था.
पटना के अलावा बिहार के कई जिलों में धरती का कंपन महसूस किया गया था. अब सोमवार को यानी 6 नवंबर को भी एक बार ऐसा ही कुछ हुआ. 3 नवंबर को भी भूकंप का केंद्र नेपाल था और इस बार भी इसका केंद्र नेपाल ही था. अंतर केवल इतना था कि इस बार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई और 3 नवंबर को यह 6.4 मापी गई थी. 3 नवंबर को जो भूकंप आया था, उसमें नेपाल के करीब 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो बिहार में तीन दिनों में दूसरी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया है. अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि भूकंप किन किन जिलों में महसूस किया गया है. उत्तर बिहार में इसका अधिक असर रहा. हालांकि अभी भूकंप से तबाही का आंकलन किया जा रहा है और जिलों के अलावा तहसीलों से डेटा कलेक्ट किए जा रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)