गोपालगंज- बिहार के गोपालगंज में एक किसान की हत्या कर उसे खेत में दफना दिया। बताया जा रहा है मृतक किसान पति पत्नी का अश्लील वीडियो बनाता था और ब्लैकमेल करता था। इसी वजह से पत्नी ने पति और देवर के साथ मिलकर किसान की हत्या कर दी। मृतक की पहचान ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव निवासी 40 वर्षीय हरिलाल प्रसाद चौधरी के रूप में की गई.
मामले में मृतक हरिलाल प्रसाद चौधरी के भाई विनोद कुमार यादव ने बताया कि वह पेशे से किसान था. बीते एक नवंबर की रात खाना खाकर घर से कुछ दूरी पर स्थित अपने बथान पर सोने चला गया था, लेकिन सुबह नही पहुंचा. जिसके बाद परिजनों ने मोबाइल पर फोन किया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. परिजन बथान में जाकर देखें तो उसकी बाइक थी लेकिन वह गायब था.हरिलाल का कुछ अता-पता नहीं चल रहा था जिसके बाद परिजनों को चिंता सताने लगी. जब वह देर रात तक घर नहीं आया तो परिजनों ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की और मृतक के कॉल डिटेल्स के आधार पर उसके ही गांव के निवासी एक युवक को धर दबोचा. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ
इस मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए शव के बारे में पुलिस को जानकारी दी. वहीं पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लुहसी गांव के पास स्थित खेत के बांध के पास गड्ढा खोद कर उसमें दफनाए गए शव को बाहर निकाला.गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया की मृतक हरिलाल पति-पत्नी के सोए अवस्था का अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. बताया कि आरोपी का घर फूस का है जिसमें पति-पत्नी सोते थे. गिरफ्तार आरोपियों में महिला, उसका पति और उसका देवर शामिल है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)