पटना- पटना के गांधी मैदान में कथा के लिए परमिशन मिलने से नाराज जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बिहार सरकार के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की है. सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने प्रतिज्ञा ली. रामभद्राचार्य ने कहा कि गांधी मैदान किसी के बाप की नहीं है. अब वे तभी गांधी मैदान में कथा करेंगे जब बिहार में कमल खिलेगा. जगद्गुरु ने स्पष्ट कहा कि नीतीश कुमार को गद्दी से हटा देंगे.
नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, बिहार में बहुत दिनों तक जंगल राज नहीं चलेगा. मेरी कथा एक साल से प्रस्तावित है. पटना के कमिश्नर ने परमिशन नहीं दिया. गांधी मैदान किसी के बाप की नहीं है. नीतीश बाबू मत दो गांधी मैदान में परमिशन. मैं भी प्रतिज्ञा करता हूं कि अब तो गांधी मैदान में कथा करने तभी आउंगा, जब बिहार में कमल खिलेगा।
जातीय जनगणना पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं तो खुलकर कह रहा हूं. मैं जगद गुरु हूं. जातिवाद वीहिन सनातन वैदिक हिंदू धर्म का मैं समर्थक हूं. जो भी राम कृष्ण को मानता है, वो हिन्दू मेरे लिए पूज्य है. जब-जब किसी ब्राह्मण का बिहार में अपमान हुआ है, तब-तब बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ है और चंद्रगुप्त का शासन आया है. उन्होंने कहा की बिहार जैसी गंदी राजनीति पूरे भारत में मैने नहीं देखी. यहां जाति के आधार पर हिंदुओं को बांटकर राजनीति की जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें बगहा के रामनगर में अर्जुन विक्रम शाह स्टेडियम 9 दिवसीय कथा का आयोजन किया गया. चौथे दिन जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने राम कथा कही और कथा के दौरान ही बिहार सरकार पर हमला बोला।