पटना- पटना में आज हरियाणा से आई पुलिस की भीड़ ने पिटाई कर दी. घटना एसके पुरी थाना क्षेत्र के मनोरमा अपार्टमेंट के पास हुई. लोगों ने हरियाणा पुलिस के एक पदाधिकारी को घेर लिया और पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसके पुरी थाने की पुलिस और हरियाणा पुलिस के पदाधिकारी को लोगों के चंगुल से छुड़ाया।
दरअसल हरियाणा साइबर क्राइम की पुलिस टीम एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पटना पहुंची थी. लेकिन हरियाणा पुलिस इस दौरान सिविल ड्रेस में थी और उन्होंने स्थानीय थाने को इसकी सूचना भी नहीं दी थी। इस बीच जब हरियाणा पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया तब आरोपी ने अपहरण का अफवाह फैला दिया।
फिर क्या था, भीड़ ने हरियाणा पुलिस के अधिकारी को पकड़ लिया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया और फिर मारपीट शुरू कर दी। बाद में पाटलिपुत्र और एसके पुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारी को भीड़ से छुड़ाया। फिलहाल आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस एसके पुरी थाने लेकर आई है। जहां पूछताछ की जा रही है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)