पटना- पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ गोपालगंज के डीएम रहे जी कृष्णैय्या की पत्नी उमा ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जी कृष्णैय्या की पत्नी ने बिहार सरकार के उस फैसले को गलत बताते हुए याचिका लगाई है जिसमे सरकार ने कानून में संशोधन करके आनंद मोहन को रिहा किया है.
बता दें कि इससे पहले याचिका पर 11 अगस्त को शीर्ष अदालत में सुनवाई हुई थी। उस समय कोर्ट ने नीतीश सरकार से पूछ था कि आनंद मोहन के साथ कितने और दोषियों को नियमों में छूट देकर समय से पहले जेल से रिहा किया गया, जो लोकसेवकों की हत्या के दोषी थे।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश सरकार से इस पर एडिशनल एफिडेविट फाइल करने के निर्देश दिए थे। माना जा रहा है कि सरकार की ओर से अदालत में जवाब दाखिल कर लिया गया होगा। अब कोर्ट इस मामले पर आगे सुनवाई करेगा। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ इस मामले पर सुनवाई कर रही है। सुप्रीम कोर्ट रिहाई के आदेश को अगर गलत करार देती है तो आनंद मोहन के दोबारा जेल जाने की नौबत आ सकती है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)