पटना- पटना में गुरुवार को सीपीआई की ओर से भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली का आयोजन किया गया. आयोजन मिलर हाईस्कूल मैदान किया गया था. रैली को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया. उन्होंने मंच से केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कहा कि देश में रोजगार देने के नाम पर भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को लगातार ठगने का काम किया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे देश में अब रोजगार ही मुद्दा होगा. रोजगार के नाम पर ही लोगों के बीच हम लोग जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश में हिंदू मुस्लिम करके वोट अपने पक्ष में करना चाहते हैं. अब वह जमाना नहीं है. लोगों ने समझ लिया है कि वोट किन लोगों को देना है और किस तरह के लोग युवाओं को रोजगार देंगे. किस तरह से देश में बेरोजगारी दूर होगी, जनता सब देख रही है. अब जनता सजग हो गई है.
तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह से बिहार से भाजपा को हम लोगों ने खदेड़ने का काम किया, वही काम आगे हम लोग पूरे देश से करने जा रहे हैं. रैली में तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील की कि आप लोग एकजुट होइए और भाजपा को पूरे देश से भगाने का काम कीजिए. क्योंकि जब तक देश से भाजपा नहीं भागेगी तब तक बेरोजगारों, किसानों और गरीबों के हालात ठीक नहीं होने वाले हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)