वैशाली- वैशाली जिले में चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोर यहां से 40 लाख के सोना-चांदी के जेवरात सहित 97 हजार रुपये कैश ले उड़े हैं.यह घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के चौकासन बाजार स्थित धनलक्ष्मी ज्वेलर्स में हुई है. हालांकि CCTV में पूरी वारदात कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
CCTV में कैद तस्वीरों के अनुसार, पांच की संख्या में चोर ज्वेलरी शॉप में ताला काट कर घुसते हैं और लॉकर तोड़कर एक-एक कर ज्वेलरी शॉप के रैक को खोल कर अंदर रखे जेवरात और नकदी को समेट कर बैग में भर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकान के अंदर रखा करीब 800 ग्राम सोना, 17 किलो चांदी और 97 हजार रुपए नकद पर हाथ साफ कर लिया.
बताया गया कि धनलक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक दुकान के ऊपर ही रहते है. घटना कि जानकारी दुकान संचालक को सुबह हुई जब वह दुकान खोलने पहुंचे, जिसके बाद उनके होश उड़ गए. दुकान संचालक ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस CCTV के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)