रांची- झारखण्ड के धनबाद में ईडी की छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी शहर के धैया स्थित दो बालू कारोबारियों के ठिकानों पर की जा रही है. इसमें धैया के चनचनी कॉलोनी में बालू कारोबारी मिथिलेश सिंह का आवास और कार्यालय शामिल है. इसके अलावा उनके साझेदार सुरेंद्र जिंदल के आवास और दफ्तर पर ईडी की छापेमारी दस्तावेजों को खंगाल रही है.
बिहार से जुड़े एक मामले को लेकर ईडी की टीम धनबाद पहुंची है. बालू खनन से जुड़ी ब्रॉडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड व मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड जांच के दायरे में है. गुरुवार की सुबह ईडी की टीम एक साथ धनबाद पहुंची. जहां मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साझेदार सुरेंद्र जिंदल और मिथिलेश सिंह के आवास व कार्यालय पर छापेमारी कर रही है.
बता दें इससे पहले बीते पांच जून को ईडी ने झारखंड के धनबाद और हजारीबाग में छापेमारी की थी. ईडी की टीम ने धनबाद में पॉलिटेक्निक रोड स्थित बालू और शराब कारोबारी जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह, धैया चनचनी कॉलोनी में अशोक जिंदल और सिंदरी के सुरेंद्र जिंदल के यहां छापेमारी की थी. इस मामले में जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह और उनके पुत्र जेल में हैं. जांच की कार्रवाई अभी चल ही रही है. छापेमारी की खबर से धनबाद के बालू माफिया में हड़कंप मच गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)