अरवल- बिहार के अरवल जिले में एक भतीजे और बुआ के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है जहां दोनों ने शादी का मन बनाया और भागकर उत्तरप्रदेश पहुंच गए. लेकिन रिश्तेदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को बरामद कर लिया और भतीजे को जेल भेज दिया.
क्या है मामला-
बताया जाता है कि दोनों रिश्ते में बुआ और भतीजा हैं। मंदिर में पूजा करने के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए और प्यार कर बैठे। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें भी खाई। लेकिन समाज को यह रिश्ता नामंजूर था। फिर शादी के लिए दोनों घर से भागकर उत्तर प्रदेश पहुंच गये। जहां चंदौली में एक रिश्तेदार के यहां दोनों रहने लगे। यूपी में बुआ और भतीजे ने शादी रचाने की कोशिश भी की लेकिन तभी इसकी भनक परिजनों को लग गयी। जिसके बाद यह मामला थाने में पहुंच गया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इधर, लड़की के पिता ने थाने में अपहरण का केस दर्ज करा दिया। जिसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दोनो को यूपी से बरामद किया और मेहंदिया थाने लेकर पहुंची। इस दौरान युवक की तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद उसका पुलिस ने इलाज कराया। बाद में आरोपी भतीजे अमित कुमार ओझा को पुलिस ने जहानाबाद जेल भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)