पटना- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की गाइडलाइन पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने निर्देश जारी करते हुए पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में पटाखे पर बैन लगा दिया है. इन शहरों के अलावा बाकी जिलों में पटाखे फोड़ने की अनुमति दी गई है.
इसे लेकर पर्षद के अध्यक्ष डॉ. डीके शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देशों का पालन करते हुए इन शहरों में पटाखा फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है. क्योंकि इन शहरों में प्रदूषण की स्थिति पहले से ही खराब है. ऐसे में पटना, मुजफ्फरपुर, गया और हाजीपुर में पटाखा फोड़ना मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है.
बता दें कि ठंड के मौसम के दस्तक के साथ ही बिहार की राजधानी पटना में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। यहां AQI 129 के पार पहुंच गया है। पटना के अलावा हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, गया में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। इसलिए एहतियातन सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इधर, वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए नगर निगम एंटी स्मोग गन और स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव शुक्रवार से दो पालियों में शुरू करा दिया है। 25 मशीनों से छिड़काव किया जा रहा है। इनमें 12 एंटी स्मोग गन और 13 वाटर स्प्रिंकलर मशीन लगाई गई है। सभी अंचलों में मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं, जिसके माध्यम से प्रतिदिन सड़कों की धुलाई होगी।
पटना के प्रमुख सड़क नेहरू पथ, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, पटना सिटी, राजेद्र नगर सहित कई सड़कों एवं गलियों में एंटी स्मोग गन चलाया जाएगा। पटना में सबसे अधिक धूलकण के कारण वायु प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है।