पूर्णिया- पूर्णिया में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है जिसमे तेज़ रफ़्तार गाडी ने बाइक पर जा रहे पति पत्नी को टक्कर मार दी. कार की रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि टक्कर लगने के बाद बाइक सवार पति पत्नी कुछ दूर तक कार के साथ ही घसीटते चले गए. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसके पति की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदा विद्यार्थी चौक के पास की है.
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना बीजेपी नेता राजेश यादव की तेज रफ्तार गाड़ी से हुई है. मृतका की पहचान कल्पना देवी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बीजेपी नेता राजेश यादव ने कहा कि उनका ड्राइवर गाड़ी चला रहा था. वह उस गाड़ी में सवार नहीं थे. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार दुर्घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मरंगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को जब्त कर थाने लेकर चली गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के संबंध में मृतका के देवर मुन्ना पंडित ने कहा कि उनके भाई पंकज पंडित और भाभी कल्पना देवी बाइक से जा रहे थे. इस दौरान बीजेपी नेता राजेश यादव की गाड़ी काफी तेज रफ्तार से आ रही थी. गाड़ी ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मारते हुए काफी दूर तक घसीटता रहा. जिससे भाभी कल्पना देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई पंकज पंडित गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन फानन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)