यूपी- यूपी के इटावा में एक नवविवाहिता का शव ससुराल में दूसरी मंजिल के छज्जे पर बने पिलर से लटका हुआ मिला है. मृतका के परिजनों ने सुसरालवालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. शिकायत पर पुलिस ने पति समेत ससुरालियों को हिरासत में लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. मामला थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत शांति कॉलोनी का है.
जानकारी के अनुसार, मृतका आरती यादव का विवाह 10 महीने पहले स्वप्निल उर्फ गोलू से हुआ था. बताया जा रहा है कि आरती का पति स्वप्निल बी फार्मा का कोर्स करने बाद भी कोई काम नहीं करता था. वह आरती से लगातार पैसों की डिमांड करता था और शारीरिक प्रताड़ना के साथ-साथ दूसरी शादी करने की भी धमकी देता रहता था. परिजनों ने बताया कि पर्व-त्योहार तक पर स्वप्निल पैसे मांगने आ जाता था.
इस बीच आज सुबह आरती का शव घर की दूसरी मंजिल के छज्जे पर बने पिलर से लटका हुआ मिला तो हड़कंप मच गया. पड़ोसियों ने बाहर से आरती यादव का शव घर की दूसरी मंजिल के पिलर पर लटकते देखा था. जिसके बाद लोगों की भीड़ लग गई. फौरन पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस फिलहाल मामले जांच कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)