रांची- रांची के कई इलाकों में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. अपराधियों के नाम अभिषेक कुमार सिंह और सोनू सिंह उर्फ सोनू सरदार है. बताया जा रहा है कि दोनों पुराने अपराधी हैं. दोनों आर्म्स एक्ट और रंगदारी जैसे मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं.
पुलिस ने बताया कि लगातार यह सूचना मिल रही थी कि अपराधी कई इलाकों में फायरिंग कर दहशत फ़ैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी सूचना पर टीम का गठन किया गया. इसी बीच पुलिस ने जगन्नाथपुर इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी और लोडेड पिस्तौल के साथ दोनों अपराधियों को धर दबोचा. इनके पास से दो पिस्टल, कारतूस और स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं.
अभिषेक कुमार सिंह रंगदारी और आर्म्स एक्ट के मामले में बिहार से भी जेल जा चुका है. अभिषेक के खिलाफ रांची के कई थानों में मामले दर्ज हैं. वहीं सोनू सरदार आर्म्स के मामले में धुर्वा थाने के द्वारा पूर्व में जेल भेजा गया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)