नवादा- नवादा के हिसुआ में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि बेटी की विदाई को लेकर ससुराल पक्ष से कुछ विवाद हुआ था. बेटी को विदा कर मृतक जब अपने एक परिजन को छोड़ने जा रहे थे इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गई है.
मृतक की पहचान बेलारू गांव निवासी धर्मेंद्र मांझी के रूप में हुई है. मृतक धर्मेंद्र के पुत्र नंदू मांझी ने बताया कि घर में मेरी बहन खुशबू कुमारी की शादी कार्यक्रम चल रहा था. अगुआ बने विनोद मांझी रात में ही बहन की विदाई कराना चाहता था. मेरे पिता बोले कि सुबह में बेटी की विदाई कर देंगे. इसी को लेकर विवाद हो गया. उस समय तो मामला किसी तरह से शांत कर दिया गया और फिर सुबह में मेरी बहन की विदाई हो गई.
इस बीच मेरे पिता विदाई के बाद अपने रिश्तेदार को छोड़ने के लिए चंद्रशेखर नगर जा रहे थे. तभी अगुआ विनोद मांझी मेरे पिता के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई. 4 से 5 की संख्या में आए लोगों ने मेरे पिता के साथ मारपीट की और घटना को अंजाम दिया है. जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो हमलोगों ने अपने पिता को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)