नालंदा- बिहार के नालंदा में एक गर्भवती की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला के पति ने ही उसकी हत्या की है. परिजनों का कहना है कि पहले अल्ट्रासाउंड कराया गया। जब शिशु लड़की होने की बात कही गई तो पहले तो महिला के साथ मार-पीट कर प्रताड़ित किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. मृतक महिला 6 माह की गर्भवती थी.
घटना नालंदा जिले के मानपुर थाना इलाके के केवल बिगहा गांव की है. वहीं घटना की सूचना पड़ोसी की ओर से पुलिस और मृतक महिला के परिजनों को दी गई. मृतक महिला की पहचान उदित चौहान की 30 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी के रूप में हुई है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्ट्मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है.
मृतका की बहन ने बताया कि कुछ दिन पहले ही अल्ट्रासाउंड कराया गया था. बहन के साथ अक्सर मार-पीट की जाती थी. मृतका के पहले से ही दो बेटी और एक बेटा था. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पति ने गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को फंदे से लटका दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक महिला गर्भवती थी. आरोप लगाया जा रहा है कि पेट में पल रहे शिशु के बेटी होने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित की ओर से आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है. आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है.