पटना- बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रवक्ता की बेटी का भी सिलेक्शन हुआ है. इसे लेकर अब बिहार में सियासत शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रवक्ता एसएन सिंह ने खुद बेटी के सफल होने की बात सोशल मीडिया पर बताई.
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,’जगत जननी भगवती मां वैष्णो देवी की कृपा से मेरी छोटी बेटी शिखा सिंह का चयन बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा विद्यालय अध्यापक के पद पर हुआ है. देवी स्वरूपा को शत-शत नमन.’
इस बात पर बिहार की महागठबंधन सरकार में सहयोगी राष्ट्रीय RJD ने सोशल मीडिया के जरिए एसएन सिंह के ट्वीट को शेयर करते हुए कमेंट किया है. राजद के सोशल मीडिया अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट शेयर किए गए हैं, जिनमें कहा गया है कि एसएन सिंह की बेटी को नौकरी नीतीश और तेजस्वी की कृपा से मिली है. अगर दोनों नौकरियां नहीं निकालते तो सिलेक्शन कैसे होता.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
RJD के अकाउंट से प्रियांशु कुशवाहा नामक शख्स का कमेंट शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उत्तरप्रदेश भाजपा के प्रवक्ता महोदय की बिटिया अब बिहार में अध्यापक बन गई है. भगवान का आशीर्वाद तो हमेशा रहता है, लेकिन साफ नियत वाली सरकार का होना भी जरूरी है. माता रानी की कृपा होती तो योगी जी भी नौकरी दे सकते थे.
RJD के सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा गया है,’हे! यूपी BJP के प्रवक्ता, आपकी बेटी का बिहार में निष्पक्ष चयन समतामूलक राजनीति व समावेशी विकास की पर्याय न्यायप्रिय समाजवादी सरकार के रहनुमा नीतीश कुमार एवं नौकरी-रोजगार के मुद्दे को राष्ट्रीय विमर्श बनाने वाले लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उच्च सोच व कृपा से हुआ है.