राजस्थान- राजस्थान के भरतपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक शख्स को पहले तो ट्रैक्टर से धक्का देकर मार दिया गया इसके बाद ट्रैक्टर को कई बार आगे पीछे कर रौंदा गया. मृतक के परिजन ट्रैक्टर वाले को रोकने की कोशिश करते रहे लेकिन वह शख्स नहीं रुका. वहीं, पास खड़े लोग बचाने की बजाय इस घटना का वीडियो बनाते रहे. बाद में सोशल मीडिया पर किसी ने इसे पोस्ट कर दिया और अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
यह पूरी घटना एक जमीनी विवाद में अंजाम दिया गया है. मामला बयाना थाना इलाके के गांव अड्डा का है. जानकारी के मुताबिक, गांव के दो पक्ष बहादुर सिंह गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर के परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद काफी समय से चल रहा है. दोनों पक्षों के बीच तीन दिन पहले भी झगड़ा हुआ था जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से बयाना थाने में शिकायत दर्ज हुई थी. लेकिन बुधवार को बहादुर सिंह गुर्जर पक्ष के लोग विवादित जमीन को ट्रैक्टर लेकर जोतने के लिए चले गए. जिसकी सूचना जब दूसरे पक्ष अतर सिंह गुर्जर के परिवार को लगी को वे वहां विरोध करने पहुंच गए. खेत की जुताई के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. जब 45 वर्षीय निर्पाठ सिंह गुर्जर ट्रैक्टर को रोक कर विरोध कर ही रहा था कि उसे ट्रैक्टर से रौंद दिया गया. इस घटना में 11 लोगों के घायल होने की भी बात कही जा रही है.
इस दौरान वहां पर काफी ग्रामीण एकत्रित हो गए थे लेकिन किसी ने भी इस घटना को रोकने की कोशिश नहीं की बल्कि खड़े होकर वीडियो बनाते रहे. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा साथ ही मामले में FIR दर्ज की।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)